Aligarh
अंकिता हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर एएमयू छात्रों ने कैंडल लेकर निकाला प्रोटेस्ट मार्च:
अलीगढ़। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला, यह कैंडल मार्च लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाबा सैयद गेट तक निकाला गया, वहीं इस मौके पर एएमयू छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, छात्रों ने मांग की है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाकर भाजपा के शासन को खत्म किया जाए, भाजपा के मुख्यमंत्री द्वारा रिसाल्ट को तोड़कर सबूत मिटाने का काम किया है, छात्रों ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जिसमें उन्होंने जस्टिस फॉर अंकिता स्लोगन लिखा हुआ था।
एएमयू छात्र जैद शेरवानी ने बताया कि हमारी बहन अंकिता भंडारी के साथ दुष्कर्म हुआ और आरोपी भाजपा नेता के पुत्र है, एएमयू छात्रों ने अंकिता भंडारी को इंसाफ देने की मांग की है।
09/28/2022 06:02 PM