Aligarh
अचल सरोवर गिलहराज जी मंदिर पर सजेगा खाटू श्याम का दरबार 30सितंबर को होगा भजन संध्या का आयोजन-योगी कौशल नाथ:
अलीगढ़।महानगर में श्री खाटू श्याम बाबा का तृतीय स्थापना दिवस 30 सितंबर को मनाया जा रहा है।आपको बता दें कि महानगर के अचल सरोवर पर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मन्दिर में बाबा श्री खाटू श्याम जी का तृतीय स्थापना दिवस 30 सितम्बर दिन शुक्रवार को महन्त योगी कौशलनाथ के सानिध्य में मनाया जाएगा।यह जानकारी मीडिया प्रभारी राज सक्सेना ने दी।वहीं इस सम्बंध में अधिक जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता में महन्त योगी कौशल नाथ ने बताया कि गिलहराज जी मंदिर अचल ताल पर 30 सितंबर शाम 4 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों में फूल बंगला,श्रंगार दर्शन,छप्पन भोग,इत्र वर्षा,श्याम रसोई एव भजन संध्या आयोजित की जाएगी जबकि भजन संध्या में भजन गायक जयपुर से साक्षी अग्रवाल,फरुखाबाद से नीरज निराला, औऱ बुलंदशहर से रेशू पायल अपने भजनों के माध्यम से श्याम प्रभु को रिझाएंगे औऱ भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे।अंत में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए महंत जी ने बताया कि पिछले कई सालों से खाटू श्याम बाबा का व्यापक प्रचार प्रसार हुआ है जिसके कारण लोगों की आस्था भी खाटू नरेश के प्रति ज्यादा बढ़ गई है।इस दौरान प्रेसवार्ता में लोकेश गोयल,अनिल अवस्थी,मोहित वार्ष्णेय,प्रमोद अग्रवाल,दीपक बृजवासी औऱ रवि गोस्वामी आदि भक्तजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
09/28/2022 05:18 PM