Bhopal
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ के प्रस्तावित मेडिकल कालेज का अन्य साथियों के साथ शिलान्यास किया।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मुख्यमंत्री ने राजगढ़ के प्रस्तावित मेडिकल कालेज का डॉ. मोहन यादव, विश्वास सारंग, रोडमल नागर एवं अन्य साथियों के साथ शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को चाबी भेंटकर प्रतीकात्मक रूप से गृह प्रवेश कराया और आजीविका मिशन की बहनों को चेक भेंटकर शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगढ़ के लिए प्रसन्नता का दिन है, जब मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन हुआ है। एक जमाने में राजगढ़ जिला पीने के पानी के लिए परेशान रहता था। आज यह कहते हुए हैं गर्व और संतोष है कि मोहनपुरा डैम, कुंडलिया डैम, पार्वती परियोजनाएं, सुठालिया डैम जैसी अनेकों परियोजनाओं की श्रृंखला बनाई गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा किसान भाई-बहनों से निवेदन है कि आप अपने खेतों के कुछ भागों में यथासंभव प्राकृतिक खेती करें, तो भूमि बंजर होने से बचेगी और उत्पादन भी कम नहीं होगा। यह बताते हुए संतोष है कि सरकार ने मध्यप्रदेश प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक के संस्थानों की स्थापना की गई। प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे, जो निजी विद्यालयों से बेहतर होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा निश्चित समय सीमा में इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाएगा, ताकि चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि हो सके, आपको इलाज के लिए कहीं और न जाना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में राजगढ़ खेती में पंजाब जैसे राज्यों को पीछे छोड़ देगा। सौर ऊर्जा सहित विभिन्न तकनीकों के माध्यम से राजगढ़ का विकास होगा। अभी राजगढ़ की धरती पर आवास का निर्माण हो रहा है और जैसे-जैसे आवेदन आते जायेंगे, पीएम आवास योजना के मकान स्वीकृत होते जायेंगे।
09/28/2022 03:27 PM