Aligarh
मोहनलाल गौतम राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर।:
अलीगढ़। आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए मोहनलाल गौतम राजकीय चिकित्सालय पहुंचे अलीगढ़ महापौर मोहम्मद फुरकान, निरीक्षण के दौरान अस्पताल के परिसर में साफ-सफाई देखी, अस्पताल के अंदर डस्टबिन, पानी की लाइन, वाटर हार्वेस्टिंग, शौचालय व फायर सेफ्टी आदि की बिंदुओं पर महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा निरीक्षण किया गया ।
अस्पताल के मैनेजर मोहम्मद वसीम ने बताया कि आज महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है और अस्पताल मैं मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए कार्य लगातार किए जा रहे हैं ताकि मरीज और परिजन खुशी के साथ अस्पताल में इलाज करवा सकें महापौर ने कई आधुनिक उपकरण लगवाने की भी सुझाव दिए हैं।
निरीक्षण करने पहुंचे महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि मरीजों एवं तीमारदारों के साथ हर स्तर पर वह खड़े हैं और उनके लिए हर संभव प्रयास जमीनी स्तर पर कर रहे हैं ताकि उन्हें बेहतर इलाज के साथ-साथ बेहतर व्यवस्था नगर निगम द्वारा मिलती रहे निरीक्षण के दौरान मरीज के तीमारदारों एवं परिजनों ने अस्पताल की तारीफ की है। नगर निगम द्वारा और बेहतर सफाई व्यवस्था जल व्यवस्था आदि के भी निर्देश दिए गए।
09/28/2022 03:26 PM