Exposed News
पंजाब में ज़हरीली शराब पीने से 86 लोगों की मौत पर रवीश कुमार भड़के : मात्र 24 घंटे में 86 लोग जहरीली शराब पीकर मर गए।
पंजाब: शुक्रवार को ख़बर आई थी कि मरने वालों की संख्या 21 है लेकिन 24 घंटे के भीतर 86 हो गई है। ज़हरीली शराब का प्रकोप इतना व्यापक है। तालाबंदी के दौर में जब सरकारी ख़ज़ानों की हलक सूखी तो शराब की दुकानें खोली गईं। लोग टूट पड़े। लेकिन वक्त गुजरने के साथ आर्थिक तंगी ने लोगों को नशे के किस विकल्प की तरफ़ धकेला है हम नहीं जानते। कोई नहीं जानता। एक कारण बताया गया कि लोग ब्रांड शराब छोड़ कर कुछ और पीने लगे। और 86 लोगों की जान गई है।
सरग़ना के तौर पर एक महिला की गिरफ़्तारी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। ढाबों पर छापे पड़ें हैं। इससे यह ज़ाहिर है कि बग़ैर पुलिस की जानकारी के इतना बड़ा नया नेटवर्क नहीं बन सकता है। छह पुलिस वाले निलंबित हुए हैं। पुलिस अब हरकत में आई है लेकिन कांग्रेस की सरकार तो इस वादे से आई थी कि चार महीने में नशे को ख़त्म करेंगे। अभी भी वहाँ से ड्रग्स की ख़बरें आती रहती हैं। ड्रग्स के नेटवर्क पर इस तरह से प्रहार नहीं हुआ है जिससे लगे कि वाक़ई सरकार ने उपलब्धि हासिल की हो। 86 लोगों की मौत सामान्य खबर नहीं है।
08/01/2020 05:47 PM