Aligarh
टैम्पो चालक के साथ ट्रेफिक पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट करने के विरोध में भाजपाइयों ने किया थाना बन्ना देवी घेराव:
अलीगढ़.आपको बता दें दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ का है जहां पर रिंकू सोनकर नाम का एक व्यक्ति टेंपो चलाकर अपना जीवन यापन करता है। जानकारी देते हुए टैम्पो चालक ने बताया कि वह कल शाम को मसूदाबाद बस स्टैंड के पास खड़ा था तभी वहां पर टीएसआई सुनील कुमार ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसका टेंपो कागज दिखाने के बावजूद भी सीज कर दिया, बिना किसी कारण। वह पहले भी व्यक्तिगत कारण से
उसके टेंपो का चालक कर चुका है। टैम्पो चालक के साथ हुई मारपीट की सूचना पर दर्जनों की संख्या में भाजपाइयों ने थाना बन्नादेवी का घेराव किया और यह मांग रखी कि ट्रैफिक पुलिस केवल चालन कर सकती है ना कि किसी निर्दोष व्यक्ति की पिटाई। वह भी इतनी बेरहमी से जो कि कानूनन गलत है।
एसएचओ बन्ना देवी से जब टीएसआई को बुलाने की मांग और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो एसएचओ बन्ना देवी ने अधिकारियों का हवाला देकर मामला रफा-दफा करना चाहा। जैसे ही थाने पर हंगामा होने की सूचना सीओ सिटी को मिली तो तुरंत सीओ सिटी और ट्रेफिक स्पेक्टर मौके पर आए और मारपीट करने वाले पीएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और साथ ही सीज किए हुए टैम्पो को छोड़ने के आश्वासन के बाद ही भाजपाई शांत हुए।इस दौरान पूर्व मेयर शकुंतला भारती, भाजपा नेता मानव महाजन,संजय गोयल,हेमंत गर्ग,संदीप मित्तल,दिनेश अग्रवाल,अमित शर्मा भगवती सिंह, ब्रजकिशोर सोनकर, नवीन बाल्मीकि,
अख्तर पहलवान, आंसू खान, शकील भाई,शिव कुमार लोधी, आदित्य राज सोनकर, आदि भाजपाई मौजूद रहे।
09/28/2022 02:27 PM