Bhopal
हबीबगंज पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, किया वाहन चोरी के 8 प्रकरण का खुलासा:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा शहर मे लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने व वाहन चोरो को गिरफ्तार करने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इसी के अंतर्गत
निर्देशो के पालन मे सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज द्वारा थाना प्रभारी हबीबगंज के नेतृत्व मे थाना हबीबगंज मे एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 सितंबर को मुखबिर सूचना पर 6 नम्बर स्टाप से बिना नम्बर की दो अलग-अलग मोटरसायकल पर सवार तीन युवको को हिरासत मे लिया व उनसे पुछताछ मे उन तीनो व्यक्तियो द्वारा उनके पास से मिली दोनो स्पलेंडर मोटरसायकल थाना शाहपुरा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियो से दोनो मोटरसायकल अपराध धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भा.दवि. मे जप्त कर आरोपियो को थाना लाकर अन्य वारदातो के बारे मे पुछताछ की गई आरोपियो द्वारा थाना शाहपुरा क्षेत्र की वारदातो के अतिरिक्त पिछले दो महिनो मे थाना हबीबगंज क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से 6 मोटरसायकल व एक्टिवा स्कूटर चोरी करने की वारदात स्वीकार किया गया आरोपियो के कब्जे से थाना शाहपुरा के अप.क्रं. 91/21 धारा 379 भा.द.वि., अप.क्रं. 491/22 धारा 379 भा.द.वि. से संबधित जप्त किये गये मसरूका सहित थाना हबीबगंज के अप.क्रं. 433/22 धारा 379 भा.द.वि., अप.क्रं. 468/22 धारा 379 भा.द.वि., अप.क्रं. 508/22 धारा 379 भा.द.वि., अप.क्रं. 521/22 धारा 379 भा.द.वि., अप.क्रं. 555/22 धारा 379 भा.द.वि. एवं अप.क्रं. 562/22 धारा 379 भा.द.वि. के कुल 08 इस अपराधिक प्रकरण में लगभग 5 लाख रूपये कीमत के वाहन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेशानुसार सभी को केन्द्रीय जेल भोपाल मे भेज दिया गया है।
शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर थाना हबीबगंज व शाहपुरा के कुल 8 वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा कर चोरी के वाहन कुल कीमत लगभग 5 लाख रूपये जप्त करने मे थाना हबीबगंज टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।
09/27/2022 04:31 PM