Aligarh
महापौर मोहम्मद फुरकान ने अलीगढ़ में बीते दिनों वर्षा से भरा हुआ पानी सफलतापूर्वक निकलवाया और बारिश में परेशान लोगों में बांटा राशन:
अलीगढ़। बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं अलीगढ़ से महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा आज शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश से परेशान लोगों में थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में राशन वितरण किया गया उसी के साथ स्थानीय इलाके में जहां जहां पानी भरा हुआ था वहां महापौर ने नगर निगम की टीमें लगाकर एवं पंप चलवा कर पाने को पूर्ण रूप से निकलवा दिया है जिसकी महापौर ने नगर निगम टीम की प्रशंसा की महापौर मोहम्मद फुरकान ने बताया कि लोग स्मार्ट सिटी में मेयर को समझते हैं जबकि स्मार्ट सिटी योजना में पूरे भारत में महापौर का कोई स्थान नहीं दिया गया है केवल और केवल कमिश्नर एवं नगर आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने पूरे अलीगढ़ क्षेत्र में अपनी टीमों द्वारा भ्रमण कराया और जगह-जगह भरे हुए पानी को निकलवाया।
बहुजन समाज पार्टी के नेता मोहम्मद असलम ने बताया कि महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा वर्षा ऋतु के संबंध में सबसे पहले नगर निगम को आदेश दे दिए थे कि समय पर ही नाले की सफाई कर दें ताकि मौसमी बारिश के कारण जलभराव से बचा जा सके बीते दिनों अधिक वर्षा होने के कारण लोगों के सामने जलभराव की समस्या आई पूरे अलीगढ़ में जगह-जगह पानी भर गया महापौर मोहम्मद फुरकान ने तुरंत संज्ञान लेकर नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त व जीएम जल अनवर ख्वाजा आदि अधिकारियों व नगर निगम के सभी कर्मचारियों को लगा कर ओके इलाके से पानी निकाला गया और जहां-जहां दीवाल ना चलने की समस्या आ रही थी उन्हें भी तत्काल सही कराया गया जिसके कारण वश आज पूरे शहर की सड़कों पर एक बूंद पानी नहीं देखने को मिलेगा।
कुछ इलाकों में अधिक बारिश होने के कारण लोग खाद्य सामग्री एवं राशन को लेकर परेशान दिखे इसका संज्ञान लेकर महापौर मोहम्मद फुरकान ने अपने बेटे ताबिश फुरकान के नेतृत्व में शहर के एडीए कॉलोनी मैं जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया।
09/26/2022 07:17 PM