Aligarh
ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना गभाना व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 03 शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार: कब्जे से लूट के 2 लाख रूपये,घटना में प्रयुक्त कार व अवैध तमंचा कारतूस बरामद
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गभाना के पर्यवेक्षण में थाना गभाना व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग अलीगढ की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी/ सर्विलांस के माध्यम से दिनांक 24.09.2022 को दौरऊ मोड जनसेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना गभाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 336/22 धारा 392/411 भादवि में वांछित अभियुक्त 1. गौरव पुत्र अजय कुमार निवासी भगवानगढ़ी नगला पटवारी थाना क्वार्सी अलीगढ़ हालपता नीलकण्ठ हास्टल लोधी विहार थाना सासनी गेट अलीगढ़ 2-नासिर पुत्र साजिद खाँ निवासी बनैल थाना पहासू जिला वुलन्द शहर हाल पता F.M टावर के पास रठगाँव वाले रास्ते पर C.D.F जवाँ अलीगढ़ 3- हुकमसिह पुत्र श्री केशव देव नि0 भगवानगढ़ी कैनरा वैक के पास अलवरकात स्कूल के सामने थाना क्वार्सी अलीगढ़ को मय लूट के रूपयों 2 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त गाडी मारूति सियाज नं0 UP 16 BE 1729, अवैध एक तमंचा देशी 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित सोमना मोड से गिरफ्तार किया गया ।
वादी मुकदमा श्री रामअवतार कमीशन के आधार पर छोटे रूपयों के नोटो के बदले बडे रूपयों के नोटो की अदला बदली कर देता था, घटना से पूर्व भी वादी मुकदमा द्वारा कमीशन के आधार पर अभियुक्त गण उपरोक्त से छोटे रूपयों के नोंटों के बदले बडे रूपयों के नोटों की बदली की गयी । घटना के दिन तयशुदा दिनांक 24.09.2022 को अभियुक्तगण गौरव ,नासिर ,हुकमसिह उपरोक्त बैग में कागज के नोट नुमा बंडल व उन के ऊपर कुछ असली नोट रखकर गाडी मारूति सियाज नं0 UP 16 BE 1729 से वादी मुकदमा के पास रूपये बदलने आये । बैग चेक करने के उपरान्त बैग में रखे कागज के नोट नुमा बण्डल को देखकर वादी मुकदमा व अभियुक्त गण उपरोक्त में वाद विवाद हुआ जिसके उपरान्त अभियुक्तगण उपरोक्त वादी मुकदमा रामअवतार का रूपयो वाला बैग छीनकर गाडी मारूति सियाज नं0 UP 16 BE 1729 से भाग गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तः –
1- गौरव पुत्र अजय कुमार निवासी भगवानगढ़ी नगला पटवारी थाना क्वार्सी अलीगढ़ हालपता नीलकण्ठ हास्टल लोधी विहार थाना सासनी गेट अलीगढ़
2-नासिर पुत्र साजिद खाँ निवासी बनैल थाना पहासू जिला बुलन्दशहर हाल पता F.M टावर के पास रठगाँव वाले रास्ते पर C.D.F जवाँ अलीगढ़
3- हुकमसिह पुत्र श्री केशव देव नि0 भगवानगढ़ी कैनरा बैंक के पास अलबरकात स्कूल के सामने थाना क्वार्सी अलीगढ़
बरामदगी –
• 2,00,000 लाख रूपये नगद
• एक कार मारूति सियाज न0 UP 16BE 1729
• एक तमंचा देशी व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
09/26/2022 06:48 PM