Aligarh
बेमौसम बरसात से खेती को हुआ नुकसान को लेकर किसानों ने एसडीएम खैर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेमौसम बरसात की वजह से शहर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले । वहीं दूसरी ओर गांव में खेती को अत्यधिक नुकसान पहुंचा। बेमौसम बरसात से किसानों की मेहनत पानी में बहती हुई दिखाई दी, लेकिन किसानों के नुकसान की भरपाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
श्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार 4 दिन तक बेमौसम बरसात होने की वजह से जिस तरीके से शहर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले वहीं यदि गांव की बात की जाए तो गांव में किसानों की खेती को अत्यधिक नुकसान पहुंचा। किसानों की बीघाओं के हिसाब से खेती जलमग्न होती हुई दिखाई दी लगातार किसान अपनी समस्या शासन और प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एसडीएम खैर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अपनी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एवं खेती को बेमौसम बरसात की वजह से जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए जिससे किसानों को खेती में हुए नुकसान की भरपाई मिल सके किसानों का कहना था कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
09/26/2022 06:39 PM