Aligarh
फीस वृद्धि का विरोध एवं सीटों को ना बढ़ाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन।:
आगरा विश्वविद्यालय के अंतर्गत धर्म समाज महाविद्यालय एवं राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय मैं फीस वृद्धि को लेकर एवं सीट ना बढ़ाए जाने के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धर्म समाज महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि यदि वाइस चांसलर द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं की नहीं तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।
दरअसल अलीगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आगरा विश्वविद्यालय एवं राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर एवं 33% सीट ना बढ़ाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया । लगातार छात्र फीस वृद्धि को लेकर गत दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं । फिर भी वाइस चांसलर के द्वारा छात्र हित में कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है । जिसको लेकर छात्रों में मायूसी देखने को मिल रही है। छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि यदि वाइस चांसलर के द्वारा हमारी मांगो को गंभीरता से नहीं लिया गया तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। छात्रों के द्वारा बताया गया कि जिन छात्रों ने इंटरमीडिएट पास की है उन छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है । लगातार विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को हमारे द्वारा 33% सीट बढ़ाने को कहा जा रहा है। जिससे छात्रों को प्रवेश मिल सके एवं छात्र अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें हमारी ओर से फीस वृद्धि का मुद्दा भी विश्वविद्यालय वाइस चांसलर को अवगत कराया है। लेकिन इस बारे में भी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। यदि विश्वविद्यालय वाइस चांसलर के द्वारा छात्र हितों में कोई फैसला नहीं लिया गया तो छात्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।
09/26/2022 06:37 PM