Aligarh
हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़ की संपूर्ण प्रबंध समिति समाज विरोधी तत्वों के सामने एकजुट हो गई है । इंटर कॉलेज सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रबंध में चल रहे आपसी मनमुटाव का फायदा समाज विरोधी तत्वों ने उठाया तो सोसाइटी के लगभग सभी पदाधिकारी व सदस्य विद्यालय के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए एक जुट हो गए हैं । विद्यालय में एक बैठक कर अपनी बात समाज और पत्रकारों के समक्ष रखी ।
हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति एकजुट ,दिया समाज विरोधी तत्वों को कड़ा जवाब:
हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़ की संपूर्ण प्रबंध समिति समाज विरोधी तत्वों के सामने एकजुट हो गई है । इंटर कॉलेज सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रबंध में चल रहे आपसी मनमुटाव का फायदा समाज विरोधी तत्वों ने उठाया तो सोसाइटी के लगभग सभी पदाधिकारी व सदस्य विद्यालय के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए एक जुट हो गए हैं । विद्यालय में एक बैठक कर अपनी बात समाज और पत्रकारों के समक्ष रखी ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बृजेश कंटक ने प्रत्येक बिंदु पर अपना पक्ष सभी के समक्ष रखा तथा विद्यालय के अध्यक्ष माननीय मास्टर ओम प्रकाश जी से अपील की कि समाज विरोधी तत्वों के बहकावे में ना आएं इस प्रकार इस प्रकरण से ना केवल समाज में विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है बल्कि अध्यक्ष जी की भी अदूरदर्शिता झलक रही है ।
बृजेश कंटक ने जवाब में कहा कि मास्टर ओमप्रकाश जी को कोई भी विधिक अधिकार नही है किसी बाहरी व्यक्ति को प्रबंध समिति में किसी भी पद पर नियुक्त करने का अधिकार नही है । वो भी ऐसे व्यक्ति को जिसको स्वयं ओमप्रकाश जी द्वारा विद्यालय की साधारण सभा से निलंबित कर दिया गया हो ।
2- मेरा मनोनयन अवैध नही वल्कि पूर्ण विधिक प्रक्रिया के उपरांत हुआ था और मेरे मनोनयन पर दिनाँक 20-01-2022 को सयुंक शिक्षा निदेशक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा अपनी सहमति का आदेश भी पारित किया था ।
3- अध्यक्ष ओमप्रकाश जी द्वारा विनोद कुमार वार्ष्णेय द्वारा दिनाँक 22-06-2022 के शिकायती पत्र का वर्णन किया है जिसकी जांच संयुक निदेशक द्वितीय सतर्कता उत्तर प्रदेश अधिष्ठान लखनऊ के आदेश से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान आगरा द्वारा की जा रही है उसमें अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश को ही आरोपी नंबर -1 प्रदर्शित किया गया है तो नैतिकता के आधार पर अध्यक्ष जी को स्वयं त्यागपत्र देना चाहिए था पृष्ठ 9 पर देखें और उक्त जांच संबंधी कोई भी नोटिस आज तक मुझे प्राप्त नही हुआ है और यदि कोई नोटिस प्राप्त होता है तो उसका जबाब विधिक रूप से दिया जाएगा ।
4- सोसाइटी की प्रशासन योजना की धारा 13 (1) में संस्था अध्यक्ष को प्रबंध समिति के किसी भी पदाधिकारी अथवा सदस्य को निलंबित करने का कोई अधिकार प्रदत्त नही है ।
5- अध्यक्ष जी द्वारा अपने नोटिस में मुझे आपराधिक प्रवर्ति का व्यक्ति बताया गया है तो आज तक मेरे विरुद्ध कोई भी आपराधिक वाद दर्ज नही है और न ही कोई आपराधिक वाद किसी न्यायालय में विचाराधीन है मेरे द्वारा निकट भविष्य में अध्यक्ष जी के विरुद्ध मानहानि का दावा भी शीघ्र सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा ।
6- मुकेश कुमार गुप्ता का मनोनयन प्रबंधक पद पर किया गया है तो हमारी संस्था में मनोनयन केवल और केवल रिक्त स्थान पर ही हो सकता है और उक्त मनोनयन प्रबंध समिति की बैठक में प्रबंध समिति द्वारा किया जाएगा न कि केवल संस्था अध्यक्ष द्वारा उसके घर जाकर वो भी विद्यालय की साधारण सभा के निलम्बित सदस्य को जिसको स्वयं संस्थाध्यक्ष द्वारा दिनाँक 22-02-2022 को निलंबित किया जा चुका है ।
7- संस्थाध्यक्ष द्वारा मुझ प्रबंधक पर अवैध बिलों को पास करने के लिए निरंतर दबाब बनाया जाता रहा है और अभी हाल में ही विद्यालय के छात्रों का U.P.बोर्ड में रजिस्ट्रेशन और छात्रों की अन्य सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करने का पिछले वर्ष का 360000 /= का बिल संस्थाध्यक्ष द्वारा विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक के साथ मिलकर पेमेंट करने का भरपूर दबाब बनाया गया था जबकि इस काम का वास्तविक बिल मात्र 60000/= ही आना चाहिए था और इस वर्ष लगभग इतनी ही धनराशि में यह कार्य मेरे द्वारा संस्था हित में कराया जा रहा है।
8- विद्यालय की इमारत का मरम्मत कार्य प्रबंध समिति की बैठक दिनाँक 21-12-2021 को प्रस्ताव पारित करने के उपरांत ही कराया गया है और प्रस्ताव पारित संस्थाध्यक्ष द्वारा ही किया गया था एवं कमरा नम्बर 1,2,3,4 का लैंटर तोड़कर नया लैंटर डालने का प्रस्ताव भी संस्थाध्यक्ष द्वारा दिनाँक 19-04-2022 को संस्थाध्यक्ष द्वारा ही पारित किया गया था क्योंकि इन कमरों की छतें क्षतिग्रस्त होने के कारण इन कमरों में शिक्षण कार्य 10-12 वर्षों से नही हो रहा था ।
8- विद्यालय प्रबंध समिति के 12 पदाधिकारियों एवं सदस्यों में 10 पदाधिकारी एवं सदस्य मेरे साथ एकमत हैं और उनका समर्थन पूर्ण रूप से मुझे ही प्राप्त है जिन्होंने दिनाँक 22-09-2022 को इस विषय पर संस्थाध्यक्ष को अपना स्पष्टीकरण प्रबंध समिति के समक्ष रखने हेतु दिया है यदि उनका स्पष्टीकरण प्रबंध समिति के समक्ष नही रखा जाता तो उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रबंध समिति की बैठक में लाया जाएगा ।
वही विद्यालय के पूर्व प्रबंधक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने आशा जताई है कि इस विवाद का हल शीघ्र ही निकल आएगा ।जो व्यक्ति कार्य करता है बुराई भी उसी की होती है । हम सभी एक साथ मिलकर एक मंच पर आकर विद्यालय के विकास के लिए कार्य करते हैं और आगे भी करते रहेंगे । विद्यालय के विकास कार्य यूं ही चलते रहेंगे । इस वर्ष हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज का शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । भुवनेश आधुनिक ने आगे कहा कि इस विवाद का असर शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम पर नहीं पड़ने दिया जाएगा ।
बैठक में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के सोसायटी के उपाध्यक्ष रतन प्रकाश लिथो , प्रबंधक बृजेश कंटक , कोषाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय हेमू , अंकेक्षक गौरव वार्ष्णेय पीतल , सदस्य अलका साइंटिफिक, भुवनेश कुमार लव कुमार वार्ष्णेय , आधुनिक , मुकेश बंशी सरकोंडा , मुकेश साई , एडवोकेट संजीव कुमार वार्ष्णेय के साथ-साथ समाज के कई प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।
09/26/2022 06:31 PM


















