Aligarh
श्री श्री १००८ महाराजाधिराज अग्रसेन जी महाराज का ५१४६ वें जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ::
श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव एवं प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन श्री अग्रसेन चौक पर किया गया ।
जिसमें जयंती संयोजक एड ० दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम महाराज जी का मल्यापर्ण मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल जी "सालासर" एवं श्री मुकेश अग्रवाल जी "जी.जी.मेटल" संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया कि साय श्री अग्रसेन चौक पर महायज्ञ किया गया तत्पश्चात महालक्ष्मी पूजन किया गया। महामंत्री अभिनव अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि महाराज जी की महाआरती का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी मोहित तनिष्का,कार्यक्रम संयोजक प्रखर देशबंधु, पूर्व अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,डॉ प्रतीक अग्रवाल, ऋषभ गर्ग,प्रांजुल अग्रवाल भव्य अग्रवाल, पीयूष तायल, पुनीत बुलबुल, प्रीतेश अग्रवाल,शरद् बन्सल,गौरव् आकाश, आदि उपस्थीत रहे
09/26/2022 06:27 PM