Aligarh
समाजसेवी मोहम्मद असलम ने महापौर के सौजन्य से कब्रिस्तान में लगवाई स्ट्रीट लाइट:
अलीगढ़- वार्ड न॰18 के आई टी आई रोड स्थित आज़ाद नगर के क़ब्रिस्तान में लाइट का काम मुकम्मल हुआ,
क़ब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया ( समाज सेवी व बसपा युवा नेता) के आवास पर एक कार्यक्रम में आए महापौर मोहम्मद फ़ुरकान साहब से क़ब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने क़ब्रिस्तान की गलेरी की लाइट की ज़रूरत है इस बारे में अपनी बात रखी, महापौर मोहम्मद फ़ुरकान साहब ने कमेटी के लोगों की बात सुनी ओर लाइट के लिए मोहम्मद असलम को कहा की आप हमारे यहाँ से लाइट ले लीजिए ओर क़ब्रिस्तान में लगवा दीजिए, मोहम्मद असलम ने मेयर साहब से मिलकर एक बड़ी लाइट लेकर क़ब्रिस्तान में लगवा दी, उस लाइट से क़ब्रिस्तान की गलरी जगमगा गई, ओर कमेटी के लोगों ने मेयर साहब का धन्यवाद दिया, ओर लोगों ने कहा की हमारे क़ब्रिस्तान के लिए मेयर साहब ने बहुत सारे काम कराए हैं जब जब क़ब्रिस्तान के लिए किसी भी चीज़ की ज़रूरत पड़ी मेयर साहब ने अपने प्रयासों से सब मुकम्मबल कराया है.
09/26/2022 02:28 PM