Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
"मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान" के अंतर्गत ऊर्जा साक्षरता अभियान ऊषा मित्र कार्यशाला में ऊर्जा साक्षरता की शपथ दिलाई गई:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से "मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान" सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ऊर्जा साक्षरता अभियान ऊषा मित्र कार्यशाला का शुभारंभ अध्यक्ष नगर निगम परिषद् किशन सूर्यवंशी ने किया। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि बिजली की बचत करने के लिए भोपाल शहर में सौर ऊर्जा युक्त स्ट्रीट लाईट लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दृष्टिगत ऊर्जा का संरक्षण करना बहुत जरूरी है। वैकल्पिक साधनों के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा से बिजली बढ़ाना है और ऊषा मित्र बनकर बिजली अपव्यय को रोकने के लिए कॉलेज एवं स्कूल के बच्चे अधिक से अधिक अभियान से जुड़कर लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे। क्षेत्रीय विधायक पी.सी.शर्मा भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उन्होंने भी संबोधित किया।भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ऊर्जा साक्षरता अभियान “ऊषा मित्र कार्यशाला” में उपस्थित लोगों को ऊर्जा साक्षरता की शपथ दिलाई। कार्यशाला में कॉलेज एवं स्कूल के बच्चों की ऊर्जा साक्षरता पर आधारित ऊर्जा क्विज प्रतियोगिता कराई गई। कलेक्टर ने क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को ऊषा मित्र के प्रमाण-पत्र वितरित किये और ऊर्जा साक्षरता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ जिले में भ्रमण कर ऊर्जा साक्षरता का संदेश जन-जन तक पहुँचायेगा।
ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक कर्मवीर शर्मा ने कहा कि ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिए नि:शुल्क वेब पोर्टल www.ushampgov.in एवं मोबाईल ऐप usha(MPURJA) पर लॉगिन कर ऊषा मित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा के लिए सूर्य, हवा, पानी से उर्जा प्राप्त करने के लिए अनंत संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि उर्जा साक्षरता अभियान सेवा पखवाड़ा 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जायेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह ने कहा कि बिजली बढ़ाना है और बिजली बचाना भी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप में ज्ञान का भंडार ज्यादा है, आप सभी विद्यार्थी ऊषा मित्र बनकर अपने माता-पिता, पडोसी, मोहल्ले के लोगों को ऊर्जा साक्षरता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा से पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम में पार्षद, सरपंच, पंच, उर्जा विभाग के जिला अधिकारी सरन वाजपेयी, जिला प्रशासन के अधिकारी, कॉलेज एवं स्कूल के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
09/23/2022 01:43 PM


















