Aligarh
जवाहर भवन में नवागत नगर आयुक्त ने की प्रेस वार्ता, कहा- शहर में जलभराव से निजात दिलाना पहली प्राथमिकता:
नवागत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बीते दिन अलीगढ़ में नगर आयुक्त की कमान संभाल ली है। वही नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों के साथ आज जवाहर भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
वीओ- पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवागत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि बीते दिन मैंने अलीगढ़ में नगर आयुक्त के रूप में पदभार संभाला है और बरसात का मौसम भी है उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है और यहां आकर मैंने देखा कि यहां बरसात के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या रहती है। उन्होंने कहा कि शहर को जलभराव से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसा कि अलीगढ़ का चयन स्मार्ट सिटी में हुआ है तो उसी के चलते स्मार्ट सिटी का कार्य तेजी से किया जाएगा और जल्द ही शहर को नया रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर को जलभराव से निजात दिलाने का पूरा प्रयास करेगा लेकिन इसमें आमजन का भी सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर वासियों से मेरी अपील है कि कूड़ा करकट कूड़ेदान नहीं डालें जिससे कि शहर के नाले व नालियां साफ रहे और जलभराव से राहत मिले।
09/22/2022 02:41 PM