Aligarh
गिरफ्तार अभियुक्त
आपराधिक इतिहास
2. उत्कर्ष
3. पुष्पेन्द्र
4. हेमन्त
गिरफ्तारी स्थानः-
बरामदगी
पुलिस टीम
थाना महुआखेडा-अलीगढ़ ऑपरेशन प्रहार के थाना महुआखेडा पुलिस टीम ने 04 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद ।:
कल दिनांक 21.09.22 को एक लड़के का विजडम पव्लिक स्कूल के सामने से 05 बदमाशों द्वारा अपहरण कर गाडी में डाल कर ले जाने की सूचना डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्काल मौके पर जाकर जानकारी/जाँच की गयी तो पूछताछ से पता चला कि दिनांक 20.09.2022 को शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में आपस में कहा सुनी/झगडा हो गया था और गीतेश को द्वितीय पक्ष के द्वारा देख लेने की धमकी दी गयी और उसी रंजिश के तहत गीतेश पुत्र नवरत्न सिंह निवासी शंकर विहार कॉलौनी थाना क्वार्सी अलीगढ़ का गाडी नं0 UP 32 JY 6197 में डाल कर अपहरण किया गया । सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना सत्य पायी गयी और तत्काल मौके पर ही टीमों का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया तथा इस सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना हाजा पर लिखवाये गये मु0अ0सं0 262/22 धारा 364/506 भादवि0 के नामित/वाँछित अभियुक्तों को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ़ द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय अलीगढ़ के आदेशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के पर्यवेक्षण व निर्देशन में थाना महुआखेडा पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग के वांछित अभियुक्तों में से 1.रोहित पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी आर0ए0एफ0 रोड़ थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ 2.उत्कर्ष पुत्र अनिल चौधरी निवासी नियर गौकुल बिल्डिंग मैटेरियल राम स्नेही नगर थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ 3.पुष्पेन्द्र पुत्र सतीश निवासी राज विहार थाना महुआखेड़ा जनपद अलीगढ़ 4.हेमन्त पुत्र सुरेन्द्र निवासी रामबाग कालौनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को याकूतपुर पुलिया के पास जंगल ग्राम याकूतपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी से पूर्व जव इन्हें रुकने के लिए इशारा किया गया तो इन्होंने पुलिस कर्मियो की तरफ तेजी से गाड़ी भगा दी परन्तु पुलिस कर्मियों ने बहादुरी से इनका पीछा करते हुए इन्हें पकड़ लिया, जिसके दौरान पुलिस कर्मियों के हल्की चोटें भी आयी और तलाशी में इनके कब्जे अवैध हथियार / कारतूस बरामद हुए जिसके सम्वन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध कई थानों में संगीन धाराओं में अनेकों अभियोग पूर्व से भी पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.रोहित पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी आरएएफ रोड़ थाना महुआखेड़ा अलीगढ़
2.उत्कर्ष पुत्र अनिल चौधरी निवासी नियर गौकुल बिल्डिंग मैटेरियल राम स्नेही थाना महुआखेड़ा अलीगढ़
3.पुष्पेन्द्र पुत्र सतीश निवासी राज विहार थाना महुआखेड़ा अलीगढ़
4. हेमन्त पुत्र सुरेन्द्र निवासी रामबाग कालौनी थाना क्वार्सी अलीगढ़
आपराधिक इतिहास
1. रोहित
1.मु0अ0सं0 262/364/506 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
2.मु0अ0सं0 263/22 धारा 307 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
3.मु0अ0सं0 264/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुआखेडा ।
4.मु0अ0सं0 660/16 धारा 308/394 भादवि थाना क्वार्सी ।
2. उत्कर्ष
1.मु0अ0सं0 262/364/506 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
2.मु0अ0सं0 263/22 धारा 307 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
3.मु0अ0सं0 265/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुआखेडा ।
4.मु0अ0सं0 155/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सि0लाइन ।
5.मु0अ0सं0 543/21 धारा 302/201/34/120बी/473/506 भादवि थाना सि0लाइन
3. पुष्पेन्द्र
1.मु0अ0सं0 262/364/506 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
2.मु0अ0सं0 263/22 धारा 307 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
3.मु0अ0सं0 267/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुआखेडा ।
4.मु0अ0सं0 240/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना क्वार्सी ।
5.मु0अ0सं0 1370/18 धारा 307/504/506 भादवि थाना क्वार्सी ।
6.मु0अ0सं0 303/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना क्वार्सी ।
7.मु0अ0सं0 03/19 धारा 25 आर्म्स अधि0 थाना क्वार्सी ।
8.मु0अ0सं0 368/21 धारा 427 भादवि थाना क्वार्सी ।
4. हेमन्त
1.मु0अ0सं0 262/364/506 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
2.मु0अ0सं0 263/22 धारा 307 भादवि0 थाना महुआखेडा ।
3.मु0अ0सं0 266/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुआखेडा ।
4.मु0अ0सं0 733/10 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी अधि0 थाना क्वार्सी ।
5.मु0अ0सं0 578/16 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 सीएलए अधि0 थाना क्वार्सी ।
6.मु0अ0सं0 660/16 धारा 308/394 भादवि थाना क्वार्सी ।
7.मु0अ0सं0 303/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना क्वार्सी ।
गिरफ्तारी स्थानः-
याकूतपुर पुलिया के पास जंगल ग्राम याकूतपुर ।
बरामदगी
02 नाजायज देशी तमंचा
03 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
गाडी नं0 UP32 JY6197 TATA (घटना में प्रयुक्त)
पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कान्त शर्मा
2.उ0नि0 श्री मोनू कुमार
3.उ0नि0 श्री उमेश कुमार
4.कां0 2484 जितेन्द्र मलिक
5.कां0 1252 अनुज तोमर
6.कां0 2289 जयकान्त
7.कां0 1857 हेमन्त सिरोही
8.कां0 2117 आकाश राणा
9.कां0 2504 प्रमोद कुमार
09/22/2022 02:32 PM


















