Aligarh
थाना बन्ना देवी क्षेत्र में स्थित मस्जिद में हुई चोरी,चोर हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद: योगी सरकार में चोरों के हौसले बुलंद, सीसीटीवी कैमरों का नहीं है डर
अलीगढ़.दरअसल पूरा मामला थाना बन्ना देवी क्षेत्र के मस्जिद पीली कोठी, सराय हकीम, है। पीड़ित हिफजुर रहमान पुत्र जिल्लुर रहमान ने बताया कि मैं मस्जिद में इमाम हूं और वही रहता हूँ दिनांक 09/09/2022 समय करीब 07:00 बजे में मस्जिद में ही अपने कमरे में सो गया था तथा मेरा मोबाइल उसी कमरे में फ्रीज़ के ऊपर चार्जिंग पर लग रहा था व मेरा कुर्ता खूंटी पर टंगा हुआ था जिसमे तकरीबन 5500/-रूपये व मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड व पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स था। समय करीब सुबह 09:30 बजे मैं उठा तो मैने देखा कि मेरा मोबाईल (रेडमी 09 पावर) फ्रीज़ के ऊपर से गायब था एवं मेरे कुर्ते में रखे हुये रूपये व मेरा आधार, पैन कार्ड व पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स गायब था। मैं अपने मोबाईल व उक्त दस्तावेजी को गायब देखकर घबरा गया और आस-पास में तलाश करने लगा लेकिन नहीं मिले। जब मैने मस्जिद से लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक किया तो मेरे कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति सुबह 09:18 मिनट पर आता दिखा जोकि मेरे मोबाईल व दस्तवेजो को चुराकर एवं लूटपाट करके ले गया है। उक्त रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है। मेरे उस मोबाईल मे एक सिम कार्ड है जिसका न. 9760200926 है एवं मोबाईल के IMEI नंबर 861086053572456, 861086053572464 है। मुझे डर है कि वह अज्ञात व्यक्ति मेरे मोबाईल व नंबर एवं मेरे उक्त दस्तावेजो का कोई गलत दुर्पयोग ना करें। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
09/21/2022 11:46 AM