Bhopal
भोपाल दुग्ध संघ की 40वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न सांची ब्रांड को बेहतर बनाने के प्रयास हो-भोपाल आयुक्त:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
आयुक्त भोपाल संभाग एवं प्राधिकृत अधिकारी भोपाल दुग्ध संघ गुलशन बामरा ने संघ के समस्त प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर अपमिश्रित दूध को किसी भी परिस्थिति में प्रोत्साहित न करे और दुग्ध संघ की छवि के साथ-साथ साँची ब्राण्ड की छवि को यथावत बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।श्री बामरा मंगलवार को भोपाल सहकारी दुग्ध संघ की की 40वीं वार्षिक साधारण सभा को सम्बोधित कर रहे थे।"कामधेनु" आडिटोरियम, वैशालीनगर, कोटरा में सम्पन्न हुई वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता गुलशन बामरा ने की।
सभा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2021-22 में 2429 सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से औसतन 3.39 लाख किलोग्राम प्रतिदिन दूध का संकलन किया गया एवं सहकारी दुग्ध समिति द्वारा रा 8 करोड़ 95 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। संघ के संचालित 342 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों द्वारा 1लाख41 हज़ार कृत्रिम गर्भाधान वर्ष के दौरान सम्पादित किये गये। भोपाल दुग्ध संघ के प्रशिक्षण केन्द्र में समय-समय पर शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अभिप्रेरण कार्यक्रम के अंतर्गत 402 दुग्ध समिति सदस्यों ,कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाकर लाभांवित किया गया।
इसी तरह संघ द्वारा वर्ष के दौरान शहरी उपभोक्ताओं को औसतन 3 लाख लीटर प्रतिदिन स्थानीय बाजार में पैकेट्स में दूध विक्रय किया गया। इसके साथ-साथ डेयरी संयंत्र में निर्मित साँची ब्राण्ड के दुग्ध उत्पाद स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप उपलब्ध कराये गये।दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. एस. तिवारी द्वारा वार्षिक साधारण सभा में कई प्रस्ताव रखे गए। दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा इन प्रस्ताव को पारित भी किया गया।प्रस्तावों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये दुग्ध संघ एवं पशु आहार संयंत्र पचामा हेतु आंतरिक अंकेक्षक, बेट, प्रवेश कर, वृत्तिकर, सर्विस कर. आयकर एवं एक्साईज सलाहकार की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया।संघ प्रतिनिधियों के साथ-साथ कुणाल चौधरी, विधायक एवं संघ प्रतिनिधि कालापीपल ने भी सभा को संबोधित किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतिम माह से लेकर वर्ष 2021-22 के मध्य तक कोविड-19 के कारण लॉक-डाउन के दौरान दुग्ध संकलन एवं दुग्ध विक्रय निर्बाध रूप से जारी रहने पर संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की गई ।
09/21/2022 11:18 AM