Aligarh
ABVP के कार्यकर्ताओं ने RMPU के कुलपति के नाम मांगी भीख, कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप:
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से कॉलेज परिसर में छात्रों से भीख मांगी है. वहीं कुलपति के नाम छात्रों से भीख मांगने पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में हर वर्ष सीट बढ़ोतरी का प्रावधान है, लेकिन इस बार जिले के किसी भी विद्यालय में सीटों की बढ़ोतरी नहीं की गई है. जिससे कि छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में किसान व गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं और ऐसे में उन्हें सीट न मिल पाना उनके करियर को खराब कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति पर आरोप लगाए हैं और कहा राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के कुलपति भ्रष्टाचार में लिप्त है और वह निजी विद्यालयों को लाभ दिलाने के लिए सरकारी विद्यालयों में सीटों की बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति पैसे के लिए निजी विद्यालयों को लाभ देना चाहते हैं इसीलिए आज हमारे द्वारा छात्रों से भीख मांग कर कुलपति को पैसे भेजने के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं. इससे पहले भी सीट वृद्धि को लेकर छात्र कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे थे. जिस पर कुलपति प्रोफेसर चंद्र शेखर छात्रों से अभद्र व्यवहार किया. वही, अब छात्र आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
09/21/2022 11:15 AM