Aligarh
भारत गैस एजेंसी पर मिला घटतौली का मामला: हाॅकर जब गैस सिलेंडर देने आया तो गैस सिलेंडर तुलवाया गया तो गैस लगभग 6 किलोग्राम कम निकली, हुई कार्यवाही।
अलीगढ़। थाना बन्ना देवी के अंतर्गत रघुवीरपुरी स्थित मित्रनगर में गैस की कालाबाजारी सामने आई है। वाकया एक निजी घर का है। जिसमें कि एक निजी गैस एजेंसी के एक हाॅकर द्वारा किया गया है। दरअसल वाकया यह है कि मित्रनगर के एक निजी घर में एक निजी गैस एजेंसी का हाॅकर जब गैस सिलेंडर देने आया तो गैस सिलेंडर तुलवाया गया तो गैस लगभग 6 किलोग्राम कम निकली और इसी दौरान स्थानीय लोगों ने गैस सिलेंडर देने वाले हाॅकर हिमांशु ठाकुर को पकड़ लिया। और उस पूछताछ की तो हाॅकर पूछताछ में आनाकानी की तो स्थानीय लोगों ने उसे सहित दो लोगों को और पकड़ा लिया। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने मनोज कुमार (माप दंड अधिकारी) को सूचना देकर बुला लिया। तो वहीं मनोज कुमार ने सारी जानकारी ली तथा मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि यहां एक गैस एजेंसी के एक हाॅकर का घटतौली का मामला सामने आया है और उसके साथ दो लोग और है उन्होंने बताया कि यह देवेंद्र सिंह (ठेकेदार) के अंडर में काम करते हैं। और उनके खिलाफ अधिनियम 2009 की धारा 81 (1) व उपधारा 36 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गैस एजेंसी को नोटिस भेजा जाएगा। तो वहीं दूसरी ओर मौहल्ले के एक निवासी मनोज गौतम ने बताया कि यह हाॅकर पूरे मौहल्ले में आये दिन ऐसा करते रहते हैं और इनके खिलाफ कोई भी न तो कार्रवाई होती है और न ही किसी भी प्रकार का कोई एक्शन लिया जाता है। यह लोग आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि हिमांशु ठाकुर इनका हैड है और ये दो लोग और है। और हिमांशु इस समय फरार है और दोनों सिलेंडर मनोज कुमार ( माप दण्ड अधिकारी) ने सील करके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
09/19/2022 05:35 PM