Aligarh
अलीगढ़ में भागवत कथा में आपत्तिजनक बयान देने पर यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज:
अलीगढ़ - मदरसों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर बिगड़े बोल को लेकर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिहा नंद महाराज पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले नरसिंहानंद महाराज रविवार को नौरंगाबाद स्थित बी दास कंपाउंड में भागवत कथा मैं शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान बेबाक तरीके से उन्होंने एएमयू और मदरसों को बारूद से उड़ा देने की बात कही थी. इतना ही नहीं उन्होंने सलाह दी थी कि मदरसों के विद्यार्थियों को चीन की तरह ऐसे शिविरों में भेज देना चाहिए जहां उनके दिमाग से कुरान का वायरस निकल जाए।
धार्मिक कार्यक्रमों में मीडिया से बात करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अमूटा चुनाव को रद्द किए जाने के संबंध में सवाल किया, तो उन्होंने एएमयू पर विवादित टिप्पणी कर दी. इतना ही नहीं मदरसों पर भी बेबाक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आजादी से पहले भारत के विभाजन की नींव रखी गई थी।
इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आपत्तिजनक बयान को लेकर महामंडलेश्वर नरसिंहानंद महाराज और आयोजक पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी कुलदीप गुना वत ने बताया कि आयोजकों ने भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया था. जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी. इस कार्यक्रम में यती नरसिंहानंद महाराज ने भी भाग लिया था और कार्यक्रम के समापन के दौरान संप्रदाय विशेष के संस्थानों पर धमकी भरे शब्दों में टिप्पणी की थी. आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में थाना गांधी पार्क में धारा 188, 295A, 298, 505(2), 506 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
09/19/2022 05:28 AM