Aligarh
अलीगढ़ व हाथरस सांसद एवं अलीगढ़ के सातों विधायकों पर आय से अधिक संपत्ति का लगाया आरोप:
अलीगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया यहां पर केशव देव पंडित द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने मांग की है कि अलीगढ़ सांसद वह हाथरस सांसद अलीगढ़ के सातों विधानसभा सीटों के विधायकों पर आय से अधिक संपत्ति का लगाया आरोप एवं प्रधानमंत्री जी को लिखा खत।
दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ में आए दिन सुर्खियों में रहे केशव देव पंडित ने फिर एक सनसनीखेज मामला सामने लाए हैं जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अलीगढ़ के सांसद वह हाथरस के सांसद तथा अलीगढ़ विधानसभा सातों सीटों पर विधायक पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए उन्होंने आरटीआई एवं प्रधानमंत्री को खत के माध्यम से अवगत कराया है कि इन सात विधायक एवं दोनों सांसदों पर सन 2018 से वह 2022 तकजांच होनी चाहिए क्योंकि इन पर आय से अधिक संपत्ति है यह मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं और निवेदन करता हूं कि जल्द से जल्द इसका पता लगाया जाए ।
09/18/2022 08:12 PM