Aligarh
बसपा नेता मोहम्मद असलम के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बसपा की सदस्यता ली: महापौर सहित बसपा नेता रहे मौजूद ।
अलीगढ़। आज रविवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विशेष सदस्यता अभियान का कार्यक्रम थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मुस्ताक नगर आईटीआई रोड पर मोहम्मद असलम द्वारा आयोजन किया गया जिसमें बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जॉन इंचार्ज सूरज सिंह, अलीगढ़ मंडल प्रभारी अशोक सिंह, महापौर मोहम्मद फुरकान जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह, के पी सिंह छत्रपाल सिंह आदि की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज सिंह का हार मालाएं पहनाकर एवं पगड़ी पहनाकर व ट्रॉफी देकर मोहम्मद असलम ने स्वागत किया, महापौर मोहम्मद फुरकान को हार मालाएं पहनाकर पगड़ी पहनाकर व ट्रॉफी देकर हनीफ भाई ने स्वागत किया, अशोक सिंह को हार मालाएं पहनाकर पगड़ी पहनाकर व ट्रॉफी देकर जमील भाई ने स्वागत किया, जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह को हार मालाएं पहनाकर पगड़ी पहनाकर व ट्रॉफी देकर सोहेल भाई ने स्वागत किया।
वरिष्ठ नेता सूरज सिंह ने मोहम्मद असलम को सदस्यता पर्ची देकर हार माला पहनाकर सम्मानित व साथ ही सभी लोगों को सदस्यता पर्ची देकर पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराई, इस दौरान मुस्ताक नगर व आईटीआई क्षेत्र से भारी तादाद में महिलाएं एवं नौजवानों ने दूसरी पार्टियां छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा।
इस दौरान महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आयरन लेडी जो अपने इंसाफ के लिए जानी जाती हैं वे ही हमारी सच्ची हितेषी हैं और वह खुलकर भाजपा से लड़ रही हैं और आप देख सकते हैं कि बुरे समय में हमारे साथ कौन खड़ा है कोई बोलने वाला तक नहीं है दूसरी पार्टियों से, केवल और केवल बहन जी ही सभी मुद्दों पर खुलकर भाजपा सरकार से लड़ रही है और अलीगढ़ में भी आप देख सकते हैं कि मेरे कार्यकाल में कितने विकास कार्य किए 2200 से अधिक सड़कें बनवाई पूरे निगम क्षेत्र मैं जमकर विकास कार्य किया इससे पहले आपने कभी ऐसा विकास कार्य नहीं देखा होगा, एएमयू के आसपास की सड़कें बनवाई ताकि बाहर से आने जाने वाले लोगों को खासकर छात्रों को कोई भी परेशानी ना हो। बीते दिनों गृह कर से अलीगढ़ की जनता को मुक्ति दिलाई जो भाजपा सरकार अलीगढ़ की जनता के ऊपर गृहकर जबरदस्ती थोप रही थी उसको खत्म करवाया, बहुत सारे ऐसे काम है जो इतने कम समय में नहीं बताए जा सकते, हम बहन जी के मार्गदर्शन में ही अलीगढ़ की जनता की आवाज को बुलंद करते हैं और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कार्य करते हैं और ऐसे ही करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि जॉन इंचार्ज सूरज सिंह ने कहा कि आज भाजपा सरकार द्वारा लोगों को बेरोजगार करके घर बैठा दिया है चारों और भ्रष्टाचार फैला हुआ है संविधान को बदलने में लगे हुए हैं इंस्टिट्यूट शैक्षिक संस्थाओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है इन सब के विरोध में आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती लगातार आवाज उठा रही हैं और ऐसी ताकतों से लड़ रहे हैं जो मौजूदा सत्ता में है आप भली भांति जानते हैं कि आरक्षण को खत्म करने में भी भाजपा सरकार लगी हुई है जहां 35 परसेंट लोगों को रोजगार थे तो अब केवल 2 परसेंट ही रह गया है अलीगढ़ में महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा महापौर के पद पर रहकर अलीगढ़ की जनता की लड़ाइयां लड़ी और उन्हें इंसाफ दिलाया ऐसे ही हमारे नेता सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता के हित में तैयार हैं। आज मुस्ताक नगर क्षेत्र में सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मोहम्मद असलम ने कहा कि आज मुस्ताक नगर आईटीआई रोड क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का कार्यक्रम रखा था जिसमें महापौर मोहम्मद फुरकान वरिष्ठ बसपा नेता व जॉन इंचार्ज सूरज सिंह, अशोक सिंह प्रभारी अलीगढ़ मंडल, हरजीत सिंह जिला अध्यक्ष अलीगढ़, छत्रपाल सिंह, केपी सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं ने आकर युवाओं में एवं महिलाओं के सामने बहुजन समाज पार्टी की नीतियों एवं कार्यों की बात रखी और सभी लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है सभी नेताओं का आभार प्रकट करता हूं बहन जी की नीतियों एवं बाबा साहब अंबेडकर की बताए हुए सिद्धांतों पर व सर सैयद अहमद खान कि बताए गए रास्ते पर चलते हुए पार्टी हित में हर संभव कार्य जमीनी स्तर पर किए जाएंगे।
इस अवसर पर मो॰हनीफ़, मो॰ रियाज़, तबस्सुम, मो॰जामिल, ज़हीर, साहिल, आशु, आसमोहम्मद, मिंहाज, समीर, शाहरुख़, बोबि, शमिम, जूबेदा, तलहा, इक्राम भाई, शाकिर, भोला, अज़ीम, अबिद आदि लोग उपस्थित रहे।
09/18/2022 12:17 PM


















