Aligarh
कातिल पत्नी ने पति को चारपाई से हाथ पैर बांध गला काटकर की हत्या, हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार:
अलीगढ़- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कोडियागंज में एक कातिल पत्नी द्वारा अपने पति को चारपाई पर हाथ पैर बांध धारदार हथियार से गला काटकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कातिल पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में कातिल पत्नी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पति के अत्याचारों से त्रस्त होकर पत्नी हसिया से गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में कातिल पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि कातिल पत्नी के द्वारा पति की हत्या की वारदात में इस्तेमाल किए गए आला कत्ल धारदार हंसीया को भी उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा कौडियागंज में 14 अगस्त की देर रात्रि में घर में सोये हुए व्यक्ति भावुद्दीन उर्फ नहना पुत्र नजीर खाँ की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने के सम्बंध में फखरुद्दीन द्वारा पुलिस को लिखित में तहरीर देते हुए थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने फखरुद्दीन के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर पर तत्काल थाना पर मुकदमा अपराध संख्या- 344/22 धारा 302/328 के तहत अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने भावुद्दीन की हत्या किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर हत्या से जुड़ी कड़ियों को तलाश करते हुए जांच शुरू कर दी गई थी। पति की हत्या को लेकर पुलिस ने जब परिजन और मृतक की पत्नी सीमा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पत्नी सीमा पुलिस पूछताछ में टूट गई और उसने अपने ही पति की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल करते हुए अपने मृतक पति की प्रताड़ना की पूरी कहानी पुलिस के सामने खोलकर रख दी। पुलिस के सामने जब कबूल करते हुए पत्नी सीमा ने पुलिस को बताया कि देर रात्रि में चारपाई पर सो रहे पति के हाथ पैरों को बांध दिया फिर उसके बाद चारपाई पर ही बने हुए पत्नी की हत्या से गला काट कर हत्या कर दी गई थी। जबकि पुलिस ने अपने ही पति की हत्या का जुर्म कबूल करने वाली कातिल पत्नी सीमा को थाना अकराबाद क्षेत्र के कोडियागंज स्थित आरा मशीन चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही कातिल पत्नी द्वारा पति के की गई हत्या के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस के बताएं अनुसार अभियोग की विवेचना एवं परिस्थितिजन साक्ष्य और घटना घर के अन्दर होने के कारण परिवार के ही सदस्यों का घटना में सम्मिलित होना प्रतीत हो रहा था. जिसके आधार पर वादी मुकदमा, पत्नी, मृतक के रिश्तेदारों (बहनोई, साले) से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो मृतक की पत्नी द्वारा स्वयं घटना कारित करना बताया गया. पति द्वारा उसके साथ आये- दिन मारपीट की जाती थी एवं पुत्री के साथ भी मारपीट करने लगा था. पत्नी ने स्वीकार किया कि पति के अत्याचारों से त्रस्त होने पर पति के सोते समय चारपाई से पैर बांध दिये थे और हंसिये से वार कर हत्या कर दी थी. अभियुक्ता की निशांदेही पर आला कत्ल (हंसिया) की बरामदगी की गयी .
वहीं इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी बरला अभय पाण्डे का कहना है कि पुलिस की गहनता से छानबीन में मालूम हुआ कि पत्नी ने ही पति की हत्या की गई. पत्नी ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि पति द्वारा जो मारपीट, अत्याचार किये जा रहे थे.जिस कारण परेशान हो गई थी. और घर में रखे हसिये से वार कर हत्या कर दी, क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आलाकत्ल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
09/17/2022 08:16 PM


















