Aligarh
जेई एडवांस- 2022 में सफल छात्र किशन कुमार को "अलीगढ़ी ग्रुप" ने "क्षेत्रीय प्रतिभाशाली छात्र- 2022" सम्मान देकर किया सम्मानित:
अलीगढ़ : जनपद अलीगढ़ की नवसृजित नगर पंचायत मडराक में आज जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर किशन कुमार पुत्र श्री पप्पू सिंह को "अलीगढ़ी ग्रुप- द फाउंडेशन ऑफ इंडियाज गोल्डन फ्यूचर" द्वारा क्षेत्रीय प्रतिभाशाली छात्र- 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया।
किशन कुमार ने जेई एडवांस 2022 में कैटिगरी रैंक में 684 प्राप्त की है जिससे परिवार में खुशी का माहौल है किशन कुमार शुरू से ही बेहद मेहनती व प्रतिभाशाली छात्र हैं किशन कुमार के पिता मजदूर हैं परंतु किशन कुमार की पढ़ाई के प्रति रुचि को देखकर उनके पिता ने उन को आगे पढ़ाने का फैसला लिया किशन की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मडराक से हुई है और उन्होंने इंटरमीडिएट श्री महेश्वर इंटर कॉलेज सासनी गेट से की है वह भविष्य में उत्कृष्ट इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं सम्मान समारोह कार्यक्रम में अलीगढ़ ग्रुप के अध्यक्ष मुनेश कुमार अलीगढ़ी रजत ठाकुर "गोलू" (सचिव), संदीप माथुर (कोषाध्यक्ष) साथ में है गणमान्य व्यक्ति सोनू ठाकुर हरेंद्र उपाध्याय उर्फ डिंपी, कमलेंद्र सिंह चौहान, रौनू माथुर, डॉ.वेदवीर सिंह कुशवाहा, संजय कुशवाहा नकुल शर्मा सहित अन्य क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
09/17/2022 08:32 AM