Aligarh
बिरयानी खाते-खाते गले से पैसे चुरा कर चोर हुआ नौ दो ग्यारह:
अलीगढ़। थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं दिनदहाड़े परचून की दुकान से मौका मौका पाकर गल्ले से लगभग 12000 रूपए पर हाथ साफ कर चोर हुआ फरार घटना सीसीटीवी में हुआ कैद।
दरअसल पूरा मामला थाना दिल्ली गेट में स्थित एडीए कॉलोनी शांतिनिकेतन का है जहां परचून की दुकान से घर का गुजारा कर रहे एक व्यक्ति की दुकान पर आए दो व्यक्ति जो काफी देर से मौके की तलाश मैं थे दुकानदार अपनी पत्नी को दुकान पर बैठा कर खाना खाने अंदर घर मैं जाता है तभी दुकान मालिक की पत्नी दुकान पर आए लड़को के लिए घर से खाने के लिए बिरयानी लाके देती वही शातिर चोर ने मोका पर दुकान पर बैठी महिला को कोल्ड्रिंक लाने के बहाने से महिला को अंदर भेजदेता है और मोका पाकर गल्ले में पड़े लगभग ₹12000 पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया घटना का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को देदी गई है।
09/16/2022 07:26 PM