Bhopal
प्रधानमंत्री देश से विलुप्त चिता को देश के दिल मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में करेंगे मुक्त:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 𝟏𝟕 सितम्बर को प्रदेश और देश को ऐतिहासिक सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सुबह 𝟏𝟎.𝟑𝟎 बजे देश के दिल मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को 𝟕𝟎 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद पुन: बसाने के लिये विमुक्त करेंगे। प्रधानमंत्री बड़े जंगली जानवरों को पुनर्स्थापित करने की दुनिया की पहली अंतरमहाद्वीपीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 𝟏𝟏.𝟒𝟎 बजे हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान में कराहल हेलीपेड स्थल पर पौध-रोपण करेंगे। प्रधानमंत्री श्योपुर जिले के कराहल के मॉडल स्कूल ग्राउंड में दोपहर 𝟏𝟐 बजे महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे एवं विशेष पिछड़ी जनजाति समूह कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों शिवपुरी, मण्डला, शहडोल और तामिया का ई-लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वन मंत्री कुँवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) तथा नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और खजुराहो सांसद व्ही.डी. शर्मा उपस्थित रहेंगे।
09/16/2022 05:04 PM