Aligarh
विवाहिता की ससुराल में हालत बिगड़ी, मेडिकल लेकर पहुंचा पति, मायके वाले लड़की को अपने साथ ले जाने को हुए उतारो दोनों में हुई जमकर नोकझोंक:
अलीगढ़। दरअसल पूरी घटना जे एन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर की है जहां दो पक्षों में लड़की को ले जाने को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि प्रॉक्टोरियल टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को भी आना पड़ा और दोनों पक्ष एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे थे
पीड़िता मेघा के पिता आर डी शर्मा ने बताया कि अपनी बेटी मेघा की शादी 1 दिसंबर 2021 को अखिलेश और सोनू सारस्वत निवासी कपिल विहार कॉलोनी बन्नादेवी अलीगढ़ के साथ की थी।
मेघा की अचानक तबीयत खराब हुई और उसे जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया वहां पर डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बता कर डिस्चार्ज कर दिया
डिस्चार्ज होने के बाद ट्रामा सेंटर के गेट पर लड़की पक्ष एवं लड़का पक्ष में मेघा को ले जाने के ऊपर विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि पहले प्रॉक्टोरियल टीम ने दोनों पक्षों को समझाया उसके बाद मामला नहीं बन पाया तो पुलिस को सूचना दे दी गई मौके पर थाना सिविल लाइन की पुलिस भी पहुंची।
अखिलेश और सोनू के भाई अनुपम ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 को अखिलेश की शादी मेघा के साथ हुई थी शादी के बाद मेघा दवाइयां खाती थी जब दवाइयों के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया परिवार ने दवाइयां देखी तो वह दौड़े की थी 1000 एमजी 600 एमजी की गोलियां मेघा खाती थी जीबी पंत अस्पताल का भी पर्चा मिला कल रात को मेघा और अखिलेश में कहासुनी हो गई और आज मेघा के पिता आर डी शर्मा घर बिगड़वाने पर उतारू हैं.. उनके बच्चे नही हैं।
आरडी शर्मा ने बताया की उनकी लड़की मेघा 4 घंटे से बेहोश अपने ससुराल में मिली हम उसको लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज आए हैं, उन्होंने बताया कि सोनू उनका दामदा है और शिवराज समधी हैं उन्होन कहा की उनकी लड़की मेघा मेडिकल में मिल है है, दोंनो पक्ष लड़की को अस्पताल लाए हैं, उन्होंने कहा कि यहां झगड़ा इस बात का हो रहा है की हम अपनी लड़की को ले जाना चाह रहे हैं इलाज के लिए।
उन्होंने कहा कि लड़का पक्ष लड़की को प्रताड़ित करते हैं झगड़ा करते हैं हम यह चाहते हैं कि लड़की को प्रताड़ित ना करें झगड़ा ना करें और कोई झगड़ा नहीं है।
अखिलेश उर्फ सोनू ने बताया की मेघा उसे पत्नी है इस को शादी से पहले दौड़े की समस्या थी जो इन्होंने हमसे छुपाई, आए दिन लड़की को दौड़े पड़ जाते हैं इसकी खबर हमने उसके घर पर की और यहां की और पूछा कि इसको क्या परेशांनी है, तो उन लोगों ने हमेशा झूठ बोला की कोई बिमारी नहीं है कुछ दिन पहले यह लोग लड़की को ले गए थे और जीबी पंत अस्पताल का इलाज करवाया था, 3 महाने के लिए ले जा रहे थे, मैं 1 महाने के लिए छोड आया था, इन लोगों ने आरोप लगाए कि तलाक दे रहा है, और दसरी शादी कर ली है, अखिलेश ने बताया की लड़की आराम से रह रही है, कल रात में हम दोंनो में कहा सुनी हो गई उसकी पत्नी खाली पेट सो गई और सुबाह उसने कोई गोली खाई है, उससे वह बेहोश हो गई, इतने में उसके घर वाले आ गए हो और उन्होन पुलिस केस करने के लिए यह सब किया और यहां मेडिकल में लेकर आया हूं और डॉक्टर ने बोला है सब कुछ नॉर्मल है, ले जा सकते हैं और मेघा बोल रही है की मैं अपने पति के साथ जाना चाहती हूँ, उन लोगों का कहना है कि लड़की के घरवाले उसे अपने साथ ले जाना चाहते हैं जबकी लड़की खुद मेरे साथ मेरे घर रहना चाहती है।
पीड़ित मेघा ने कहा कि वह अपने पति अखिलेश और सोनू के साथ जाना चाहती है और कुछ भी नहीं चाहती। ।
09/16/2022 02:26 PM


















