Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं और ब्लड बैंक संचालक की बैठक हुई, रक्तदान को जन-जन का उत्सव बनाया जाएं:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
आगामी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले "रक्तदान अमृत महोत्सव" को जन-जन का अभियान बनाने के लिए भोपाल जिले में सर्वाधिक रक्तदान कराने एवं ई-रक्तकोश पोर्टल में सर्वाधिक पंजीयन कराने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में सभी संस्थाओं की बैठक में कहा कि शहर के समाजसेवियों के साथ-साथ सभी शासकीय, अशासकीय ब्लड बैंक के प्रतिनिधि एवं प्रभारियों को आगे आकर प्रयास करना होंगे।
बैठक में लायंस क्लब ऑफ, रोटरी क्लब ऑफ भोपाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं शामिल थी। उन्होंने कॉलेज में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस एवं नेहरू युवक केंद्र एनवाएके तथा नेशनल कैडेट कोर, रेड रिबन आदि संस्था के प्रभारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर लवानिया ने सभी से चर्चा करके उनसे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा इस कार्य को भव्य स्तर पर करने लिए एक टीम गठित की गई।
टीम का नोडल एडीएम माया अवस्थी को बनाया गया है और सहायक नोडल मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी एवं सहायक यंत्री स्मार्ट सिटी रितेश शर्मा, डॉ. राजीव पांडे, डॉ. मनोज वर्मा, विकास गुप्ता, ई गवर्नेंस एव तन्जिला आगम को बनाया है। टीम को निर्देश दिए कि 17 तारीख को लगभग 80 से अधिक स्थानों पर एक साथ ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
भोपाल जिलें में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करवा कर एक मिसाल कायम की जाए इसके लिए दो स्थानों पर मेगा कैम्प लगाए जाएंगे अन्य स्थान जिसमें जेपी अस्पताल, एम्स जीएमसी, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, बंसल हॉस्पिटल ,चिरायु हॉस्पिटल, रेड क्रॉस सहित लगभग 28 ब्लड बैंक के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने साथ - साथ दो अन्य जगह पर भी अपनी सहायता से कैंप का आयोजन करें और जागरूकता के साथ-साथ सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।
जिले में 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित रक्तदान पखवाड़े में लगातार जागरूकता एवं रक्तदान के शिविर विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएं।
कलेक्टर लवानिया ने सभी जनमानस से अपील की है कि वे रक्तदान करें और रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित भी करें कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। पंजीकरण में यदि कोई समस्या आती है तो डॉक्टर रूबी खान उप संचालक मोबाइल नम्बर 9425981771, एसवीटीसी भोपाल तथा प्रतीक यादव मोबाइल नम्बर 9491900000 पर कंसलटेंट से संपर्क कर सकते है।
09/16/2022 07:44 AM


















