Aligarh
तहसील कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन ने आज पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा:
अलीगढ़। खैर तहसील कार्यालय पर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज एक मीटिंग की और मीटिंग के बाद में पांच सूत्री ज्ञापन एसडीएम खैर को सौंपा किसानों की मांग थी कि आवारा गोवंश किसान की फसल को नष्ट कर रहे हैं और उनको गौशाला तक पहुंचाया जाए और वही किसानों ने विद्युत व्यवस्था भी चरमराई हुई है जिसे लेकर भी ज्ञापन सौंपा है और किसानों धान की फसल कम पैदावार होने वाले किसानों को मुआवजा दिया जाए व पेट्रोल डीजल पर जीएसटी के संदर्भ में इसी क्रम में 5 सूत्री ज्ञापन आज एसडीएम को सौंपा है इस दौरान चौधरी हरपाल सिंह, चौधरी हरेंद्र सिंह, चौधरी महावीर सिंह, चोवा सिंह, चौधरी शशि पाल सिंह ,जयपाल सिंह ,रोहताश सिंह, शंकर ,गौरी शंकर, सुभाष चंद, वीरपाल सिंह, चौधरी सुभाष सिंह, आदि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे
09/16/2022 04:11 AM