Aligarh
अलीगढ़ वारदात: खैर पड़ोसी महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट: थाने में शिकायत पर दी बच्चों समेत कत्ल की धमकी।
अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव मानपुर खुर्द में दबंग पड़ोसियों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर लहूलुहान किए जाने के साथ ही उसको थाने में शिकायत करने पर उसकी दोनों बेटियों समेत दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। दबंग पड़ोसी द्वारा पड़ोसी महिला शकुंतला के साथ की गई मारपीट और जान से मारने के दी गई धमकी से डरी सहमी पीड़ित महिला अपने परिवार के लोगों के साथ दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची और पुलिस को लिखित में तहरीर देते हुए दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बेटे की तहरीर पर मारपीट करने वाले दबंग पड़ोसियों के खिलाफ जांच पड़ताल कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जबकि घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में उपचार के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर खुर्द निवासी पिंटू पुत्र कोमल सिंह के द्वारा अपनी पीड़ित में शकुंतला के साथ मिलकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि वारदात 10 सितंबर 2022 दिन शनिवार वक्त करीब सुबह 08:00 बजे का है। जब गांव के ही दबंग पड़ोसी युवक के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी मां शकुंतला देवी के साथ बिना किसी वजह के मारपीट करते हुए हैं लहूलुहान कर दिया आरोप है कि दबंग युवक के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर उसकी मां के साथ की गई मारपीट की वारदात के बाद पड़ोसी के द्वारा उनकी थाने में शिकायत करने पर उसको और उसकी दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ ही थाने पहुंचकर पीड़ित महिला शकुंतला देवी के बेटे पिंटू के द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह टेंपो चलाता है और शिकायत करने पर मारपीट करने वाले दबंग पड़ोसियों ने उसको भी कत्ल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पीड़ित महिला शकुंतला देवी के बेटे पिंटू की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ जहां जांच पड़ताल शुरू की गई है तो वही मारपीट में घायल महिला को मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुट गई है।
09/16/2022 04:05 AM


















