Aligarh
एएमयू के जे०एन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के बाहर लॉन में परिजनों ने फेंके मृतक नवजात: एएमयू प्रशासन अलर्ट ।
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के गाइनेकोलॉजी ओपीडी के बाहर बने लॉन में दो मृतक नवजात बच्चों को बड़ी लापरवाही करते हुए एक महिला द्वारा फेंक दिया गया, और जब एएमयू प्रशासन को खबर मिली तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चों को ढूंढा और परिजनों को भी पकड़ा जिसमें एक महिला द्वारा दोनों बच्चों को ओबीजी बिल्डिंग के बाहर लॉन में फेंका गया था।
जानकारी के अनुसार गभाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली शीला देवी ने बताया कि वह अपनी बहू को इलाज के लिए मेडिकल लाई थी उसकी बहू मीरा को 6 माह का गर्भ था और उसकी हालत भी सही नहीं थी मेडिकल में डॉक्टरों द्वारा तुरंत उपचार दिया गया उसकी बहू मीरा को दो नवजात बच्चे एक लड़की एक लड़का मृत अवस्था में पैदा हुए डॉक्टरों ने बच्चों को मुझे शीला देवी को सौंप दिया और कहां की इन्हें ले जाओ और मीरा अभी भर्ती रहेगी उसका इलाज चल रहा है उनकी कमी बताई गई।
मीरा पत्नी हरि ओम की सास शीला देवी ने डॉक्टरों से दोनों बच्चे ले लिए और गाइनेकोलॉजी बिल्डिंग के बाहर बने लॉन में आ गई और दोनों बच्चे लोन में ही एक कपड़े में लपेटकर रख दिए और फिर वह वहां से अपनी बहू मेरा के इलाज में लग गई इस दौरान उनका बेटा हरि ओम भी उनके साथ मीरा के इलाज में लगा हुआ था
जब मेडिकल कॉलेज मैं तैनात डॉक्टरों एवं प्रॉक्टोरियल टीम को सूचना मिली तो उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे देखे और तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों नवजात बच्चों के शवों को एक जगह किया और मेडिकल के स्टाफ को बुलाकर बच्चों के शवों को जांच के लिए लिया गया।
इस दौरान मेडिकल प्रशासन, डॉक्टरों एवं प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा घटना की सभी औपचारिकताएं अमल में लाए और दोनों शवों को परिवार को सुपुर्द किया गया।
09/15/2022 08:25 PM