Bhopal
कलेक्टर भोपाल द्वारा प्रथम आने पर विद्यालय को पुरुस्कृत किया,स्वच्छता रैंकिंग में मध्यप्रदेश से 20 विद्यालय चयनित:
भोपाल ।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया द्वारा शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसी नगर भोपाल को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैंकिंग प्रक्रिया में प्रथम आने पर पुरुस्कार से सम्मानित किया।
राज्य स्तर पर जारी रेंकिंग में भोपाल जिले के दो स्कूलों को प्रथम और द्वितीय स्थान मिला है। राज्य में स्वच्छता रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आईसीएस पब्लिक स्कूल रहा है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में दोनों विद्यालय के प्राचार्य और छात्राओं को भी सम्मानित किया। शासकीय कन्या विद्यालय की प्राचार्य वंदना शुक्ला और आईसीएस स्कूल के मनीष दुबे को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
09/15/2022 11:55 AM