Aligarh
वार्ड नंबर 58 से पार्षद ने अपने क्षेत्र के वृक्षों की छटाई कराई:
अलीगढ़। दोदपुर वार्ड नं 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने आज दोदपुर के एडीएम कंपाउंड मैं लगे वृक्षों ने घना रूप ले लिया था जिसके कारणवश स्थानीय लोग बेहद परेशान थे और उन्होंने पार्षद से निवेदन किया था कि उनकी घरों में पेड़ की डालियां आ रही है उसको हटवाया जाए और पेड़ों की डालियों की छटाई करवाई जाए, पार्षद ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम एवं वन विभाग द्वारा टीम को बुलाकर घने वृक्षों की छपाई करवाई और उसके पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली और स्थानीय लोगों ने पार्षद नफीस शाहीन की जमकर प्रशंसा की ।
09/14/2022 06:51 PM