Bhopal
प्रधानमंत्री के लाईव प्रसारण की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बेहतर व्यवस्था की जाए:
भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
स्व-सहायता समूह के 17 सिंतबर को कराहल में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण 17 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बेहतर व्यवस्था की जाएगी और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा एवं जनपद पंचायत बैरसिया को निर्देश जारी किए है।
सिंह ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण भी कराया जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं स्व-सहायता समूहों के सरपंच, उप सरपंच एवं सदस्य को भी कार्यक्रम की सूचना दी जाए।
ऋतुराज सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत सैच्युरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 17 सिंतबर 2022 से 31 अक्टूबर तक शिविरों के माध्यम से विशेष अभियान चलाए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।
09/13/2022 11:56 AM