Aligarh
मंदिर में फंदे पर लटका मिला साधु का शव,इलाके में सनसनी:
चंडौस : थाना क्षेत्र के गांव जहराना में मंगलवार को शिव मंदिर के बरामदें में लगे बीम के कुंदे में गले में कपड़े के फंदे के सहारे साधु का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव के खिन्नी मोहल्ला में वर्षों पुराना भोले बाबा का मंदिर है।जिस पर बीते करीब 30 वर्षों से मंगलपुरी नाम के साधु रह कर पूजा अर्चना करते थे।जो काशगंज के गांव नमेनी के निवासी बताए जाते थे।बाबा मंगलपुरी ने ही यहां मंदिर निर्माण व सौंदर्यीकरण कराया था।और समय समय पर धार्मिक आयोजन कराते रहते थे।सुबह को जब लोग पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे तो बाबा मंगलपुरी का शव गले में कपड़े का फंदा लगा कर मंदिर के बीम में लगे लोहे के कुंदे से लटका हुआ मिला।यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और भारी तादात में ग्रामीण मंदिर पर पहुच गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजबा दिया है।चर्चा है कि किसी व्यक्ति को साधु ने कुछ वर्ष पूर्व किसी व्यक्ति को रुपये उधार दिए थे।इसी लेनदेन को लेकर साधु मानसिक रुप से परेशान चल रहे थे और लोगों से कम बातचीत कर रहे थे,फिलहाल पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है।जिससे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
09/13/2022 08:11 AM