Aligarh
अलीगढ़ अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, मौके पर तनावपूर्ण माहौ:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के गांव केशोपुर जाफरी में अराजक तत्वों के द्वारा इलाके का माहौल खराब करने के उद्देश्य से देश के संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते हुए मूर्ति का हाथ तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुबह होने पर जब पार्क में टहलने के लिए गए तो अंबेडकर की मूर्ति कहां टूटा हुआ पाया गया। लोगों की नजर जब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की क्षतिग्रस्त मूर्ति पर पहुंची तो लोगों में आक्रोश पनप गया और सैकड़ों की तादाद में महिलाओं समेत ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तत्काल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगवाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की गई। इसके साथ ही संविधान निर्माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस को अधिकारियों द्वारा गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। हालांकि मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जबकि पुलिस के आला अधिकारी समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
09/11/2022 01:31 PM