Aligarh
मकान में बने टैंक में गिर कर दो लोगों की दर्दनाक मौत:
अलीगढ़ । कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब टैंक में क्रिकेट 2 लोगों की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि काशी लाल के मकान में सीरेका काम किया जाता है काम करने के दौरान कई मजदूर श्री के टैंक में गिर गए जैसे ही चीख-पुकार मची तो मालिक काछी लाल भी मजदूरों को बचाने के लिए टैंक में जा कूदे लेकिन दोनों लोग टैंक से वापस नहीं निकल पाए घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई तथा चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यूचलाकर टैंक से निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो तथ्य निकलकर आएंगे सामने अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
09/10/2022 07:09 PM