Aligarh
श्री वार्ष्णेय महिला मंडल महानगर द्वारा आयोजित 15 वां स्थापना दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया:
अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय मंदिर जी टी रोड पर श्री वार्ष्णेय महिला मंडल का 15 स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य कर प्रस्तुत की देश भक्ती पर भजनों पर 25 बच्चों ने नृत्य किया ,और सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया महिला ओं को हाउजी खिलाई गयी पटका माला पहना कर स्वागत किया। संगठन को विस्तार देते हुऐ संस्थापक अध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय ने घोषणा की यथावत जो कमेटी बनी है वही रहेगी और नये पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही की जायेगी और नये सदस्य भी बनाये जा रहे हैं सभी से निवेदन किया ज्यादा से ज्यादा सदस्य बने और विस्तार देते हुए हर जिले में समाज का संगठन खडा किया जायेगा और सभी बहनो को जोडा जायेगा कार्यक्रम में शामिल गायत्री वार्ष्णेय, सुनीता पेठा,पूजा वार्ष्णेय, रीना वार्ष्णेय, नीतू बाला, कुमकुम , रुची, कविता , कंचन, पिंकी, दीप्ती, काजल, प्रिया, राखी, डाली, मंजू टी आई, सी, आदि सैंकड़ो महिलायें शामिल हुई।
09/10/2022 06:46 PM