Bhopal
वन मंत्री ने कूनों नेशनल पार्क में अधिकारियों के साथ बैठक की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मप्र शासन के वन विभाग मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह द्वारा कूनों नेशनल पार्क स्थित रेस्ट हाउस पर आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चीता प्रतिस्थापन कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई।
इस अवसर पर कमिश्नर आशीष सक्सेना, कलेक्टर शिवम वर्मा, सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा, एसडीएम लोकेन्द्र सरल सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर को कूनों नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये गये चीतों की पहली खेप की शिफ्टिंग के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि चीतो को वन्य प्राणी गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि तक क्वारन्टीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें तथा क्वारन्टीन के लिए बनाये गये छोटे बाडो में सतत् रूप से उनकी निगरानी की जायें। निर्धारित अवधि पूर्ण करने के बाद चीतों को बडे बाडो में छोडा जाये। इस अवसर पर उन्होने कूनो नेशनल पार्क में चीतो को रखने के लिए बनाये गये बाडो की निगरानी तथा चीतों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वन विभाग के अधिकारियोें के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह द्वारा बैठक के उपरांत अधिकारियों के साथ चीतो के लिए बनाये गये बाडो तथा चीतो की रिलीज साइट का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
09/10/2022 04:59 PM