Aligarh
पिछले दिनों जहर खाकर जान देने वाले व्यक्ति के शव को कब्र से निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम:
अलीगढ़। मामला थाना बन्नादेवी के अंतर्गत का है । जहां पिछले दिनों बाबू नाम के एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। आनन-फानन में बाबू को कब्र में दफना दिया गया । जब परिजनों को उसकी मृत्यु का कारण पता चला तो , जिला अधिकारी को परिजनों ने पूरे मामले से अवगत कराया जिला अधिकारी ने एसीएम एवं क्षेत्र अधिकारी की निगरानी में शब को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि बाबू ने किसी रूबी शर्मा नाम की महिला की वजह से सल्फास खाकर अपनी जान दी थी। जिसकी शिकायत बाबू ने चौकी में जाकर भी की थी लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसी वजह से बदनामी के डर से बाबू ने जहर खाकर अपनी जान दे दी । परिवार वालों का कहना है कि यदि प्रशासन उसकी बातों को समझ पाता तो बाबू आज जिंदा होता एसीएम का कहना है कि पोस्टमार्टम के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
09/10/2022 11:53 AM