Bhopal
डेंगू - मलेरिया रोकथाम के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न,150 लोगों को कोविड का प्रिकॉशन डोज लगाया गया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत जिले में डेंगू मलेरिया एवं कोविड-19 की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा दो दिवसीय नि.शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम द्वितीय एवं बूस्टर डोज 150 नागरिकों ने लगवाया। शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की टीम द्वारा डेंगू एवं मलेरिया की जांच की गई। डेनएशिया डेंटल हॉस्पिटल की टीम के डॉक्टरों द्वारा दंत चेकअप, आई चेकअप और प्रकाश नेत्रालय हॉस्पिटल की टीम द्वारा आई चेकअप की व्यवस्था की गई।
मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था निरंतर स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है। स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें, अपना चेकअप जरूर कराएं। जिन नागरिकों ने टीकाकरण अभी तक नहीं करवाया है अपना टीकाकरण जरूर कराएं। एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार।
09/09/2022 09:47 AM