Bhopal
घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही ,14 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के निर्देशन में जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल ज्योति शाह नरवरिया और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण के अमले ने कार्यवाही कर 14 घरेलू, 6 छोटे गैस सिलेण्डर, मय भट्टी, रेग्यूलेटर, पाईप, इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा जप्त किए गए हैं।
नरवरिया ने बताया कि जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 54 हजार 23 रूपए है। संबंधितों के विरूद्ध द्रविकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियमन आदेश के तहत तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। ।
नरवरिया ने बताया कि दल द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक रूप से उपयोग करते पाये जाने पर फर्म मेसर्स शर्मा टी स्टॉल, मेसर्स मोहन ऐगरोल, मेसर्स अड्डा पराठा सेंटर, मेसर्स फेमर्स यशूराज पराठा सेंटर, मेसर्स आसूता ढाबा नरेला जोड और मेसर्स मां अंसूईया गैस सर्विस सेंटर पर कार्यवाही की गई।
09/08/2022 09:48 AM