Bhopal
हनुमानगंज पुलिस की कार्यवाही, बोलेरो वाहन मे रखी 144 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
विगत कुछ दिनो से अवैध शराब का परिवहन करने लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी, प्राप्त सूचना पर वरिष्ट पुलिस अधिकारियो द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया प्राप्त निर्देश के पालन मे थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी/अधिकारियो को अपने-2 बीट क्षेत्रो मे मुखबिर तंत्र विकसित करने निर्देशित किया गया ।
जिसके परिणाम स्वरूप 5 सितम्बर को मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना पर आरोपी देवीप्रसाद राय पिता प्यारेलाल राय उम्र 48 साल, भोपाल के कब्जे मे मिले बोलेरो वाहन MP-04-CH-9925 मे रखे अलग-2 कार्टूनो मे अंग्रेजी शराब 60 बोतल विस्की व 84 बोतल व केन मे बियर कुल 144 लीटर रखी मिली जिस पर आरोपी देवीप्रसाद राय के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही करते हुए शराब मय बोलेरो वाहन के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.626/22 धारा 34 आब.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।
आरोपी का आईसीजीएस पर अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है
09/06/2022 04:24 AM