Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पुलिस आयुक्त ने उत्कृृष्ठ एवं रूचिकर कार्य हेतु सभी नव प्रशिक्षित प्रधान आरक्षकों को शुभकामनाएं दी।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
1 सितंबर को नगरीय पुलिस भोपाल के पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों के 30 दिवसीय इंडक्शन् कोर्स के समापन के अवसर पर पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउस्कर ने प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नव् प्रशिक्षित प्रधान आरक्षकों को मेरी ओर से उत्कृृष्ठ एवं रूचिकर कार्य हेतू शुभकामनाएं। आप सभी को एक नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के साथ-साथ विभाग को आपसे बहुत सारी अपेक्षाएं है, जिन्हें आप एक अच्छे विवेचक एवं जिम्मेदार जन सेवक बनकर लगन एवं मेहनत के साथ कर्तव्यों का निर्वहन कर पूर्ण करेंगे एवं विभाग की मंषाओं पर खरा उतरेंगे, एैसी मैं आप सभी से आषा करता हूं।
वर्तमान में होने वाले सायबर व अन्य अपराध पुलिस के लिये काफी चुनौतीपूर्ण बन गए है, जिन्हे रोकने एवं अनुसंधान के लिये आपकी कार्यकुषला का अत्यंत महत्व होगा, साथ ही आगामी समय में पुलिस में सभी कार्य आॅनलाईन हो जाएगा, जिसके लिये भी आप सभी को अपडेट एवं अपग्रेटेड रहने की आवश्यक्ता है, जिससे आपके कार्यो एवं अनुसंधान में उत्कृृष्ठता प्रदर्शित हो सके।
आप सभी अपने बीट क्षेत्र में अपनी कार्यकुषलता एवं व्यवहार से जन सामान्य को इस तरह प्रभावित करें, कि वे आपसे बीट क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की सूचना आपको देते रहे। आपका आत्मविष्वास इतना हो कि आप हर एक वर्ग/प्रोफेशन के लोगों से संवाद कर अपनी बात रख सके एवं जन सामान्य की समस्या का निराकरण कर सकें। आप अच्छें कार्य कर आपका व्यव्हार अच्छा होगा तो आम जनता स्वयं आपसे जूड़ती चली जायेगी। आमजनता से मिलनसार व्यक्तित्व बनाकर पब्लिक में अपनी विष्वसनीयता बढ़ाऐ। साथ ही ये सुनिष्चित करें कि आपकी बीट में किसी भी प्रकार की असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधी न चल रही हो। इन्हे अपने स्तर पर रोकने का प्रयास करें एवं आवष्यक्तानुसार थाना प्रभारी व वरिष्ठ अधिकारी का अवगत करायें।
पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य विभाग के लिये बहुत बड़ी चिंता का विषय है, जिसके लिये आप सभी से अनुरोध है कृप्या अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग/जागरूक रहे एवं अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार का भी बहुत ध्यान रखें। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, तब आप अच्छे से डियुटी कर पायेंगे। अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाकर योग, प्राणायाम करें एवं पौष्टिक भोजन लें ताकि आपकी अच्छी आदतों से आपके परिवार, बच्चें व अन्य परिचित भी प्रभावित होकर लाभ ले सकें।
09/02/2022 03:41 AM


















