Bhopal
हितग्राही मूलक योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करें घर घर जाकर सर्वे कर हितग्राही को चिन्हांकित करें : कलेक्टर:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए शत प्रतिशत क्रियान्वयन करें । ग्रामीण और शहरी सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए घर घर जाकर सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हांकित किया जाए । उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार सर्वे का कार्य किए जाने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर लवानिया ने कहा कि 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिया जाना सुनिश्चित किया जाना है । उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए अभी से ही सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाए जिससे हितग्राहियों को शिविर के दौरान ही लाभांवित किया जा सके । बैठक में कलेक्टर लवानिया ने निर्देश दिए कि जिले के सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाएं, इसके लिए पूरी रणनीति बनाकर आज से ही तैयारी शुरू करें । उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाए । कोई भी हितग्राही अपने हितों से वंचित नहीं रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।
09/01/2022 02:24 PM