Bhopal
थाना निशातपुरा पुलिस ने अवैध हथियार 4 देशी पिस्टल सहित 2 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
निशातपुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार 4 देसी पिस्टल सहित 2 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।
थाना निशातपुरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोतीलाल पुलिया के पास एक व्यक्ति खड़ा है जो कि सफेद शर्ट व काले रंग की जींस पहने हुये है कमर मे एक पिस्तौल फंसाये हुआ है । जिसके हाथ मे एक थैला भी रखे है कि सूचना पर हम राह स्टाफ के के मोतीलाल पुलिया के पास पहुंचकर मुखबिर के द्वारा बताये गये हुये लिये के व्यक्ति को घेरा बंद कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम जीवन अहिरवार पिता स्व.नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 20 साल निवासी भोपाल स्थाई पता ग्राम चांदबड थाना मंडी जिला सिहोर बताया संदेही की तलाशी ली गई जिसके पास से अवैध हथियार 4 देसी पिस्टल 2 जिंदा कारतूस मिले जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 884/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
09/01/2022 02:56 AM