Bhopal
प्रदेश में आधार संग्रहण का 57 फीसदी से अधिक का आंकड़ा पार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्रदेश के 5 करोड़ 36 लाख 13 हजार 936 मतदाताओं में से 3 करोड़ 7 लाख 80 हजार 435 मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड से आधार को जोड़ा
प्रदेश में चल रहे आधार संग्रहण अभियान में लगातार तेजी आ रही। हर दिन बड़ी संख्या में मतदाता वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज करा रहे। जिस वजह से वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज कराने में प्रदेश ने 57 फीसदी का आंकड़ा पार कर लिया है। कुल मतदाताओं की संख्यानुसार अब तक 3 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने आधार नंबर दर्ज कराया है। सबसे खास बात यह है कि पिछले 6 दिन में ही 1 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड से आधार को जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में 1 अगस्त से अभियान चलाकर वोटर आईडी में दर्ज जानकारी का आधार से सत्यापन किया जा रहा है। प्रदेश में अभियान को शुरू होने के 28 दिन में ही 3 करोड़ 7 लाख 80 हजार 435 मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर को दर्ज कराया है। बतादें कि प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 36 लाख 13 हजार 936 है।
प्रदेश में 1 अगस्त से आधार संग्रहण अभियान की शुरुआत हुई थी। इसके बाद 1 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 14 दिन का समय लगा था। गति धीमी होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कमिश्नर, कलेक्टर्स के साथ बैठक की थी। तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पिछले 8 दिन में 1 करोड़ और अब 6 दिन में ही 1 करोड़ से अधिक मतदाताओं के आधार का संग्रहण किया जा चुका है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में ऑनलाइन, ऑफलाइन के माध्यम से आधार संग्रहण किया जा रहा है। वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करें। वर्तमान स्थिति में प्रदेश ने 3 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है।
08/30/2022 01:08 PM