Bhopal
मुख्यमंत्री निवास में हुआ “मुख्यमंत्री की बात पथ विक्रेताओं के साथ” कार्यक्रम:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर आयोजित 'मुख्यमंत्री की बात-पथ विक्रेताओं के साथ' कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। सीएम चौहान ने कार्यक्रम में आमंत्रित सभी पथ विक्रेताओं और उनके परिजन का स्वागत किया। सीएम चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स से संवाद करते हुए उनके काम धंधे के बारे में जानकारी ली। भोपाल के राजू राव ने बताया कि कोरोना काल में पीएम स्वनिधि योजना से परिवार को बहुत संबल मिला। पहले 10 हजार रूपये और फिर 20 हजार रूपये के लोन से अब सब्जी के साथ-साथ फल भी बेच रहा हूं। कार्यक्रम में कठपुतली कलाकार नरेश भट्ट और रवि मोरे जी ने कठपुतली का खेल दिखा कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन कर मनोरंजन किया। सीएम चौहान ने बच्चों की बनाई पेंटिंग का अवलोकन किया और उनसे संवाद कर उपहार भेंट किए और उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी स्ट्रीट वेंडर्स हैं उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। गंभीर बीमारी होने पर इलाज की व्यवस्था भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा स्ट्रीट वेंडर्स को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित हो। राशन, बच्चों को निःशुल्क किताबें और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाए।
08/29/2022 03:27 PM